December 23, 2024

Chandigarh Headline

True-stories

खालसा कॉलेज मोहाली में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट आयोजित

1 min read

मोहाली, 15 मार्च, 2022: खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3ए में दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन वॉलीबॉल, टेबल टेनिस तथा शतरंज में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया  जबकि स्पोर्ट्स मीट अंतिम दिन कॉलेज विद्यार्थियों ने 100 मीटर रेस, थ्री-लेग रेस, लैमन रेस, सैक रेस, शॉट-पुट,लॉग जंप, टग ऑफ वार व बैलून रेस जैसे खेलों में पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन व उत्साह दिखाया।

इस दौरान विद्यार्थियों को खेलों के अहमियत के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसीपल डा. हरीश कुमारी ने बताया कि खेल का हमारे जीवन में बड़ा ही अहम् भूमिका है। खेल एक ओर जहां अनुशासन व एकता में रहना सिखाता है वहीं खेल से जुड़ा विद्यार्थी अपने शरीर को भी स्वस्थ रखता है। इस दौरान प्रिंसीपल ने विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना कर उनके मनोबल को बढ़ाया। उन्होंने बताया कि विजेता विद्यार्थियों को कॉलेज के वार्षिक समारोह के दौरान पुरस्कार दिये जाएगें। इस अवसर पर कॉलेज का अन्य स्टाफ भी उपस्थित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Copyright © All rights reserved. Please contact us on gurjitsodhi5@gmail.com | . by ..